शनिवार, 1 अगस्त 2020

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 1 अगस्त की प्रमुख घटनाएं ।

* भारतीय एवं विश्व इतिहास में 1 अगस्त की प्रमुख घटनाएं।


*इस प्रकार के नोट्स तथा pdf प्राप्त करने के लिए join करें ,हमारे टेलीग्राम चैनल को

*🎯1 अगस्त 1831: लंदन ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया गया।*


*🎯1 अगस्त 1883: ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्देशीय डाक सेवा शुरु की गई।*


*🎯1अगस्त 1914 – प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत।*


*🎯1 अगस्त 1916: महिला अधिकारों की सर्मथक तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की।*


*🎯1 अगस्त 1920: महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदत्त केसर-ए-हिंद पुरस्कार को लौटाया।*


*🎯1 अगस्त 1920: महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की।*


*🎯1 अगस्त 1953: देश में सभी एयरलाइंसों का हवाई निगम अधिनियम के तहत राष्ट्रीयकरण किया गया।*


*🎯1 अगस्त 1953: क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को गिरफ़्तार किया गया।*


*🎯1 अगस्त 1957: नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना हुई।*


*🎯1 अगस्त 1960: इस्लामाबाद को पाकिस्तान की संघीय राजधानी घोषित किया गया।*


*🎯1 अगस्त 1975: दर्बा बनर्जी व्यावसायिक यात्री विमान उड़ाने वाली विश्व की पहली महिला पायलट बनीं।*


*🎯1 अगस्त 1995- हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चन्द्रमा की खोज की*


*🎯1 अगस्त 2000- ईरान में महिलाएं भी इमाम बनीं।*


*🎯1 अगस्त 2004- श्रीलंका ने प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित फ़ाइनल मैच में भारत को 25 रनों से हराकर एशिया कप जीत लिया। सनत जयसूर्या ‘मैन आफ़ द सिरीज’ बने।*


*🎯1 अगस्त 2005 – सऊदी अरब के बादशाह फहद बिन अब्दुल अजीज का निधन, दिवंगत बादशाह के भाई शाहजादा अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज को देश का नया शासक नियुक्त किया गया।*


*🎯1अगस्त 2006 – जापान ने दुनिया की पहली भूकम्प पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की।*


*🎯1 अगस्त 2007 – वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड (आई.एम.ओ.) में भारतीय दल के छ: सदस्यों ने तीन रजत पदक जीते।*


*🎯1 अगस्त 2008 – अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ने भारत के विशेष निगरानी समझौते को हरी झंडी दी।*



-----------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें